Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date – सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का परीक्षा कब होगा?

Youtube Channel Subscribe Now
Telegram Group Join Now

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date: दोस्तों आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने बिहार विधानसभा सचिवालय की भर्ती का फॉर्म भरा है काफी लंबा समय हो चुका है लेकिन इनका एग्जाम डेट Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date प्रकाशित नहीं किया जा रहा है वही हम बात करें बिहार विधान परिषद सचिवालय का उनकी बहाली निकली गई थी और एग्जाम हाल में ही कंडक्ट कराया गया है।

वहीं बिहार विधानसभा सचिवालय की भर्ती बिहार विधान परिषद सचिवालय की भर्ती से पहले आई थी और अभी तक इनका एग्जाम नहीं कंडक्ट कराया गया है सभी जानकारी हम डिटेल्स में समझेंगे एक-एक कर कितने पोस्ट पर बहाली आई थी कौन-कौन सा पोस्ट था क्वालिफिकेशन भी समझ लेंगे सिलेक्शन प्रोसेस सिलेबस साथी इनका एग्जाम कब होगा एकदम पुख्ता जानकारी के साथ हम आपको सारा अपडेट बताएंगे अतः इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Overview

Article NameBihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date
Article TypeExam Date
CategoryAdmit Card
Eligible to ApplyAll India
Job LocationBihar
Salary80,000/Month
Job TypeParmanent
Advt. No.01/2024
DepartmentBihar Vidhan Sabha Sachivalaya
Apply ModeOnline
Exam ModeOffline
Detail InformationRead this article
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date

Important Date

साथी बिहार विधान सभा सचिवालय सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए आवेदन 29 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 रखा गया है वही आपको दो रोज का समय दिया गया है अगर आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और फी पेमेंट नहीं करते हैं तो 17 फरवरी 2024 तक आप एप्लीकेशन फी जमा कर सकते हैं और फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

  • Starting Date : 29/01/2024
  • Last Date : 15/02/2024
  • Last date for payment : 17/02/2024

Age Limit

बिहार विधानसभा सचिवालय में सहायक पर शाखा पदाधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए और आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी।

न्यूनतम आयु-दिनांक 01.08.2023 को न्यूनतम उम्र 21 (इक्कीस) वर्ष ।
अधिकतम आयु-

  • सामान्य (अनारक्षित) पुरूष-37 (सैंतीस) वर्ष
  • सामान्य (अनारक्षित) महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) -40 (चालीस) वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) -42 (बयालीस) वर्ष।

Qualification

शैक्षणिक योग्यताः- उपर्युक्त पदों के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी को राज्य सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Gradutaion) या समकक्ष की उपाधि होनी चाहिए।

एक से अधिक पद पर आवेदन करने के लिए– वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थी हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें पदवार अलग-अलग ऑनलाईन आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाईन आवदन भरने के क्रम में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय शैक्षणिक योग्यता के आधार पर दर्शाये गए संबंधित पदों के बगल में दिए गए बॉक्स में सही (✔) का चिन्ह लगा देने से वे उस पद के लिए भी अभ्यर्थी समझे जाएँगे। एक से अधिक पदों पर आवेदन करने पर एक ही शुल्क देय होगा। अलग-अलग पद के लिए अतिरिक्त शुल्क भुगतान की आवश्यकता नहीं है।

Application Fee

परीक्षा शुल्कः-बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 600/- (छः सौ) रूपये तथा बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों एवं राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 150/- (एक सौ पचास) रूपये है।

श्रेणीआवेदन शुल्क (रुपये)
बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी600/-
राज्य के बाहर के अभ्यर्थी (किसी भी कोटि/वर्ग के महिला/पुरुष)600/-
बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी150/-
बिहार राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थी150/-
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date

Salary

साथी बिहार विधानसभा सचिवालय में जॉब लगने का मतलब है रुतबा पैसा सम्मान सब कुछ मिलना हालांकि ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर आप जॉब करने जा रहे हैं यहां सैलरी के तौर पर आपको लगभग 80000 पर मंथ सैलरी दी जाएगी हालांकि इस बेरोजगारी के माहौल में एक जॉब ही काफी है लेकिन यहां आपको सैलरी के साथ रुतबा पैसा सम्मान सब कुछ मिलने जा रहा है एक ऑफिस वाली नौकरी है दोस्त।

Post Details

साथी बिहार विधानसभा सचिवालय में जॉब लगने का मतलब है रुतबा पैसा सम्मान सब कुछ मिलना हालांकि ASO यानी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर आप जॉब करने जा रहे हैं यहां सैलरी के तौर पर आपको लगभग 80000 पर मंथ सैलरी दी जाएगी हालांकि इस बेरोजगारी के माहौल में एक जॉब ही काफी है लेकिन यहां आपको सैलरी के साथ रुतबा पैसा सम्मान सब कुछ मिलने जा रहा है एक ऑफिस वाली नौकरी है दोस्त।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date
Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date

Selection Process

बिहार विधानसभा सचिवालय में निकाली गई भर्ती में अगर आप आवेदन करते हैं आवेदन करने के बाद आपका सबसे पहले एक परीक्षा लिया जाएगा जो की प्रारंभिक परीक्षा होगी प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और यह परीक्षा ओमर पर ली जाएगी अगर आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते हैं उसके बाद मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक ली जाएगी यानी कुल मिलाकर इस बहाली में आपको दो चरणों से गुजरना होगा एक प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा मुख्य परीक्षा लिए हम जानते हैं परीक्षा की पद्धति को विस्तार पूर्वक

Exam pattern

उपर्युक्त पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी। सर्वप्रथम एक प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय) ओ०एम०आर० (OMR) उत्तर पत्रक आधारित आयोजित होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक) ली जायेगी।

उक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम समरूप होगा तथा उसके आधार पर ही प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय) ओ०एम०आर० (OMR) उत्तर पत्रक आधारित ली जाएगी। इसी प्रारम्भिक परीक्षा के अधीन उम्मीदवारों का परीक्षाफल, उक्त पदों के लिए नियमानुसार आरक्षणवार अनुवर्ती मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के निमित्त घोषित किया जायेगा।

प्रारम्भिक परीक्षा :- इस परीक्षा के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्नवार बहुविकल्पीय उत्तरों में से किसी एक उत्तर का चयन अपेक्षित होगा। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी और कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती भी की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा। अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।

प्रारंभिक परीक्षा में निम्नांकित विषय होंगेः-

  • (क) सामान्य अध्ययन ( प्रश्नों की संख्या 40 होगी।
  • ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित – प्रश्नों की संख्या 30 होगी।
  • (ग) मानसिक क्षमता जाँच एवं तार्किक विचार – प्रश्नों की संख्या 30 होगी।

Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

(क) सामान्य अध्ययन :- इन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी को उसके आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना होगा। वर्त्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा सम्भव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सम-सामयिक विषय :- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम-सामयिक घटनायें, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल-खिलाड़ी।

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास / संस्कृति/भूगोल/आर्थिक परिदृश्य / कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आन्दोलन में बिहार का योगदान।

(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:-

(i) सामान्य विज्ञान :- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान।

(ii) गणित :- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि ।

(ग) मानसिक क्षमता एवं तार्किक विचार (Mental Ability & Logical Reasoning) :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते है :- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या।

मुख्य प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम :-

प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कुल उपलब्ध रिक्तियों के लगभग 10 गुणा संख्या के बराबर निर्धारित अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा हेतु किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु अलग से आवेदन पत्र भरवाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अवधि में परीक्षा शुल्क (मुख्य परीक्षा हेतु) विहित प्रक्रिया से जमा करना होगा। यह परीक्षा वर्णनात्मक होगी। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा। उपर्युक्त पदों के लिए ली जाने वाली मुख्य परीक्षा का सिलेबस बिहार विधान सभा के वेबसाईट www.vidhansabha.bih.nic.in पर प्रदर्शित है।

बिहार विधान सभा सचिवालय Notes & Course

साथियों ये Notes बिहार विधान सभा सचिवालय या बिहार विधान परिषद सचिवालय (दोनों का SYLLABUS एक हीं है) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । इस Notes को उन अधिकारी के द्वारा तैयार किया गया है जो वर्तमान में बिहार विधान सभा सचिवालय में कार्यरत है आप इनके Notes को पढ़ के हीं समझ जाएंगे हाँ ये वाकई किसी ऐसे व्यक्ति के द्वरा लिखा गया है जो कई सारे Exam Qualified कर चुके हैं । 

अगर आप उपयुक्त बातों का यकीन नहीं करते है तो आप DEMO देख सकते हैं । मैं विश्वास दिलाता हूँ ये नोट्स आपके Exam में आने वाले प्रश्न का मुकाबला करने में जरूर मदद करेगा । 

इस नोट्स में आपको प्रत्येक प्रश्न के पीछे कई प्रश्न छुपे हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के साथ कई महावपूर्ण डिस्कशन दिए गए हैं । अगर परीक्षा में प्रश्न का स्तर उच्च रहता है तो ये डिस्कशन से काफी लाभ मिलेगा ।

साथी यकीन मानिए इस नोट्स को तैयार करने में जो मेहनत लगी है उसके आगे ये 149 रुपये कुछ भी नहीं है । 

इस नोट्स में आपको सामान्य अध्ययन और सामान्य विज्ञान के सभी टॉपिक के (Topic Wise) प्रश्न मिलेंगे साथ हीं Static GK के भी सभी टॉपिक के (Topic Wise) प्रश्न मिलेंगे । 

अगर इस नोट्स को खरीदने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है आप हमें निम्न नंबर पर WhatsApp Messsage करें –

7667815049 

एक बात साथी मैं बताते चलूँ अगर आपको ये Notes सच में लगे की इसपे मेहनत की गई है और आपके Exam के लिए उपयोगी है तो आप हमारे Course को जरूर जॉइन करें (और अपने जूनियर को भी बताएं) जहां हम आपको Live Video Class के माध्यम से सभी विषयों की Theory + MCQ करवाते हैं । विशेष जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें धन्यवाद । 

Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya ASO Exam Date Notes
Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya ASO Exam Date Notes
Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya ASO Exam Date Course
Bihar Vidhan Parishad Sachivalaya ASO Exam Date Course

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date

साथी अब बात करें Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date कब होगा तो मैं अपने अनुभव के आधार पर आप सभी को बताऊं कि इनका एग्जाम में लंबा समय लगने वाला है क्योंकि इससे पहले एक न्यूज़ अपडेट आई थी की बिहार विधानसभा सचिवालय का फॉर्म फिर से रिओपन होगा और बिहार विधान परिषद सचिवालय का फॉर्म फिर से भी ओपन हुआ और उनका एग्जाम भी कंडक्ट कर लिया गया है।

इसी प्रकार बिहार विधान सभा सचिवालय का भी फॉर्म रिओपन होगा रीओपन फॉर्म को वह सभी छात्र भरेंगे जो इससे पहले फॉर्म नहीं भरे थे यानी जो उम्मीदवार पहले फॉर्म भरे हुए हैं उनको भरने की आवश्यकता नहीं होगी और जैसे ही फॉर्म रिओपन होगी उसके लगभग 1 महीने बाद एग्जाम कंडक्ट कर ली जाएगी।

अब सवाल यह आती है आखिर फॉर्म कब रिओपन होगी? तो मेरे दोस्त फार्म रिओपन का एक अनुमानित डेट दिसंबर लास्ट है दिसंबर लास्ट तक इनका फार्म रिओपन हो जाएगी। और ठीक 1 महीने बाद आप लोग की Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date कंडक्ट कर ली जाएगी उम्मीद है आपको यह जानकारी मिल चुकी होगी की एग्जाम कब होगा।

अगर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि हम आपकी बातों पर भरोसा क्यों करें तो साथी हम इसी फील्ड में है और मुझे अनुभव है इस बातों का एग्जाम कब कंडक्ट कराया जा सकता है और Shiksha Path के यूट्यूब चैनल पर भी आप लोग Visit कर सकते हैं जहां आपको बिहार विधानसभा से संबंधित सारी भर्ती की अपडेट के साथ-साथ तैयारी भी कराई जाती है।

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Admit Card

अगर हम बात करें बिहार विधानसभा सचिवालय का एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा तो जैसा कि हमने एग्जाम डेट Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date के बारे में बताया उसे ठीक 7 से 10 रोज पहले आपका एडमिट कार्ड उनके ऑप्शन वेबसाइट पर जारी हो जाएगा जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

Bihar Police Result Update: छठ के 4 दिन बाद रिजल्ट आएगा !

Bihar CHO Vacancy 2024 की तमाम जानकारी बस इसे पढ़ लो !

AdvertisementClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our TelegramClick Here 2 Click Here
Join Our Youtube Channel1 YouTube || 2 YouTube
Join Our Official WebsiteClick Here

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date जानें विडिओ के माध्यम से

सारांश

तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya ASO Exam Date के बारे में सारी जानकारी अवगत की साथ ही साथ इनका एडमिट कार्ड और इस भर्ती में योग्यता सीट और भी तमाम जानकारी पड़े उम्मीद करता हूं आज का यह लेकर आपको बेहद पसंद आया होगा और कोई भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top