Sunday, July 20, 2025
spot_img
HomeLatest JobsBihar CHO Vacancy 2024 की तमाम जानकारी बस इसे पढ़ लो !

Bihar CHO Vacancy 2024 की तमाम जानकारी बस इसे पढ़ लो !

Youtube Channel Subscribe Now
Telegram Group Join Now

Bihar CHO Vacancy 2024 : साथियों बिहार में CHO की वैकेंसी काफी मशक्कत के बाद फाइनली आ चुकी है खुशी इस बात की है कि अबकी बार बैकलॉग की सीट नहीं रखी गई है यानी ओपन भर्ती होने वाली है जिसमें सभी Category के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करते समय बिहार स्टेट नर्सिंग काउंसिल का रजिस्ट्रेशन नहीं मांगा जा रहा है।

साथियों अगर आप नर्सिंग के स्टूडेंट है चाहे आप GNM कर चुके हैं बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तो आप इस आर्टिकल को एक बार अंत तक जरूर पढ़ ले Bihar CHO Vecancy 2024 की तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है एकदम पुख्ता जानकारी के साथ।
तो आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इस भर्ती की सारी जानकारी।

Bihar CHO Vacancy 2024 Overview

Article NameBihar CHO Vacancy 2024
Article TypeJobs
CategoryLatest Jobs
Eligible to ApplyAll India
Job LocationBihar
Salary40,000/Month
Job TypeParmanent
Advt. No. 07/2024
DepartmentState Health Society Bihar
Apply ModeOnline
Exam ModeOnline (CBT)
Detail InformationRead this article

Important Date

Bihar CHO Vecancy 2024 का फॉर्म 1 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है और इनका लास्ट डेट 21 नवंबर 2024 रखा गया है।

  • Starting Date : 01/11/2024 (10:00 AM)
  • Last Date : 21/11/2024 (06:00 PM)
  • Exam Date : Available Soon
  • Admit Card : Available Soon

Age Limit

Bihar CHO Vecancy 2024 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को उनका उम्र 1 अक्टूबर 2024 से काउंट किया जाएगा यानी 1 अक्टूबर 2024 को उम्मीदवार का मिनिमम Age 21 वर्ष होना चाहिए और मैक्सिमम Age आप कैटिगरी वाइज देख सकते हैं।

CategoryMaleFemale
UR/EWS4245
BC/EBC4545
SC/ST4747

Application Fee

UR/EWS/BC/EBC कैटिगरी के पुरुष उम्मीदवार के लिए ₹500 बाद बाकी सभी उम्मीदवार के लिए ₹250 आवेदन शुल्क लगने वाला है।

CategoryMaleFemale
UR/EWS/BC/EBC500250
SC/ST250250
PwD250250

Bihar CHO Vacancy Post Details

बिहार CHO की भर्ती कुल 4500 पदों पर आई है जिसमें आप अपनी कैटेगरी में कितनी सीट है देख सकते हैं।

Bihar CHO Vacancy 2024 Post Details
Bihar CHO Vacancy 2024 Post Details

About Bihar CHO Vacancy 2024

राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ‘सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी’ (अनुबंध के आधार पर) के पद के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। यह पद सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा वितरण को सक्षम करने, जिसमें रोग की रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन शामिल है, के लिए स्वास्थ्य उप-केंद्रों-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (HSC-HWCs) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा आदि से युक्त प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करने के लिए है।

Bihar CHO Vacancy 2024 Qualification

साथी अगर आप बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कर चुके हैं सिक्स मंथ इंटीग्रेटेड कोर्स के साथ यानी आपके कोर्स में CCH है तो आप इस भर्ती का फॉर्म भरने योग्य है और आपका जो एकेडमी ईयर है वह 2020 या 2020 के बाद का होना चाहिए यानी जो अभ्यर्थी 2019 या 20 Session के हैं वो यहां एलिजिबल होंगे।

अगर आप 19- 20 Session से पहले के बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किए हुए हैं तो आपके पास इंटीग्रेटेड CCH का होना चाहिए ।

अगर आप जीएनएम नर्सिंग के स्टूडेंट है और IGNOU से 6 Month का CCH किए हुए हैं तो आप यहां इस को भर्ती के फॉर्म भर सकते हैं।

जो उम्मीदवार यह अंधविश्वास में है कि जीएनएम नर्सिंग के प्रेशर स्टूडेंट भी इस फॉर्म को भर सकते हैं तो वह गलत है उनके फॉर्म रिजेक्ट हो जाएंगे।

अगर हम पिछले भर्ती की बात करें तो वहां उन छात्रों का सिलेक्शन हुआ था जिन्होंने GNM के साथ IGNOU से CCH कंप्लीट किया था केवल उनका ही सिलेक्शन हुआ था। और जो उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 19 – 20 सेशन से पहले किए हुए थे और IGNOU से CCH कंप्लीट किए थे उनका ही सिलेक्शन हुआ था अगर आप अन्य किसी संस्थान IGNOU को छोड़कर वहां से CCH करते हैं यहां तक की NIOS का भी CCH मान्य नहीं होगा।

जिनको भी कोई आदमी यह दावा करता है कि वह उनको CCH बनाकर दे देगा तो यह मुमकिन नहीं है आप कहीं ना कहीं फ्रॉड के शिकार होंगे Bihar CHO भर्ती में सिलेक्शन पाने के लिए केवल और केवल इग्नू से जो उम्मीदवार CCH कंप्लीट किया है वही मान्य होंगे।

Bihar CHO Vacancy 2024 Cutoff Date

जो उम्मीदवार का 2024 में रिजल्ट आया है वह उम्मीदवार इस भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं बशर्ते उनका रिजल्ट कट ऑफ डेट यानी 1 अक्टूबर 2024 से पहले आया हुआ होना चाहिए। साथी कट ऑफ डेट का मतलब ही होता है कि आपका जो भी डॉक्यूमेंट है, रिजल्ट है, रजिस्ट्रेशन है वह कट ऑफ डेट के बाद का नहीं होना चाहिए बल्कि उनसे पहले का होना चाहिए।

अगर जिन भी छात्रों का 1 अक्टूबर 2024 तक रिजल्ट या रजिस्ट्रेशन नहीं आया है वह उम्मीदवार फॉर्म भरने के लास्ट डेट तक इंतजार करें अगर आ जाएंगे तो भर दीजिएगा नहीं आएंगे तो भी आप अपने इच्छा अनुसार भर सकते हैं क्योंकि CHO की भर्ती है अगर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो आपको 90 दिन का समय मिलेगा जब आपकी रिजल्ट आ जाएगी यानी जॉइनिंग से 90 दिन तक आपको समय रहेगा आप BNRC यानी बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल का सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

Bihar CHO Salary

बिहार CHO वैकेंसी में सैलरी की बात करें तो यहां फिक्स जो सैलरी है पर मंथ दी जाती है वह 32000 है और 8000 आपकी परफॉर्मेंस पर होता है यानी आप कैसा ड्यूटी करते हैं उनके आधार पर होता है। यूं कहिए तो आपको कुल मिलाकर 40000 मंथली सैलरी दी जाती है।

Bihar CHO Selection Process

अगर आप इस भर्ती में फॉर्म भरते हैं तो फॉर्म भरने के बाद सबसे पहले आपकी एग्जाम ले जाएगी और वह एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा यानी सीबीटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने वाला है ना की आपका इसमें सिलेक्शन मेरीट पर होगा अगर हम पिछले भर्ती की बात करें तो उसे समय CHO की भर्ती आई थी जिसमें सिलेक्शन प्रोसेस मेरिट पर था।

सीबीटी एक्जाम में क्वालीफाई करने के लिए आपको 30% मार्क लाना होगा।
साथी ऐसा नहीं है कि आप 30% मार्ग ले आते हैं तो आप सफल हो जाते हैं और आपका नाम मेरिट में आ जाता है मेरिट में नाम लाने के लिए डिपेंड करता है कि Cutoff कितनी जाती है तो इसलिए आप प्रयास कीजिएगा अधिक से अधिक क्वेश्चन सही और सटीक अटेम्प्ट करने का ताकि आपका सिलेक्शन हो पाए मेरिट लिस्ट में नाम आ जाए Cutoff की हम चर्चा करेंगे अगले वीडियो में Devesh Deo YouTube Channel पर Cutoff के ऊपर आपको वीडियो मिल जाएगी।

सीबीटी एक्जाम में जितने भी उम्मीदवार सफल होते हैं उन सभी को 1:2 अनुपात में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की बुलाया जाएगा जितनी भी सीट है इस वैकेंसी पर उनका ध्यान में रखते हुए। यूं कहे तो एक सीट के लिए दो उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar CHO Document Verification

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में निम्न कागजात की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आप सुरक्षित रखें।

Candidates shall have to produce original certificates with self attested copies regarding following:

(i) Candidate Name, Date of Birth and Father’s Name (as per Matriculation Certificate)

(ii) Mark sheets and certificates of essential qualification

(iii) Two recent passport size colour photograph

(iv) Photo identity proof (AADHAR/ Driving License/ Passport/ Voter ID Card).

(v) Signed & duly completed format for “Certification from Principal for applying for CHO”. (Please complete the attached Annexure 1

(vi) Candidates applying under reserved category should must possess their Caste Certificate/Residential Certificate/Income Certificate/Non-creamy layer certificate/ Disability Certificate etc as applicable issued by competent authority at the time of Application. The same has to be produced at the time of verification of documents for establishing their claim.

(vii) Reservation benefits will be admissible only to the candidates who are permanent resident/Domicile of Bihar and have applied under the respective Category in the Online Application.

(viii) In case of candidate claiming reservation under EWS category, will have to produce valid document/Certificate enumerated in General Administration Department notification number 2622 dates 26.02.2019 and Letter no. 12123 dated 23.06.2023.

(ix) The applicants claiming for reservation under SC/ST category shall have to submit Caste Certificate and Domicile certificate (In case of unmarried married female candidates Caste certificate & Domicile Certificate needs to be issued in the name and permanent address of her father) issued under the signature and seal of competent authority, otherwise they will not get the benefit of reservation.

(x) In BC & EBC category Caste certificate issued by the competent authority as per the Government of Bihar format needs to be submitted along with Non-Creamy Layer certificate and Domicile certificate (In case of unmarried/ married female candidates Caste certificate & Domicile certificate needs to be issued in the name and permanent address of her father) by the applicants in order to avail benefit of reservation.

(xi) For candidates applying under Persons with Benchmark Disability category will have to produce requisite certificate issued from Competent authority, as specified in the Circular reference no. 962 dated 22.01.2021 of General Administrative Department, Bihar.

(xii) For candidates applying under Grandson/Granddaughter of Freedom Fighter category will have to produce requisite certificate issued from appropriate authority, as specified under Letter no. 11687 dated 30.08.2016 & 2526 dated 15.02.2016 of General Administrative Department, Bihar.

(xiii) 35% posts in each category mentioned above will be horizontally reserved for women candidates as per the order no. 2342 dated 15.02.2016 by General Administration Department, Bihar.

All essential documents will be scrutinized thoroughly at the time of counseling/Document Verification of only shortlisted candidates.

Bihar CHO BNRC Certificate

उम्मीदवार बिहार के बाहर के हैं यानी अदर स्टेट के हैं या उनके पास BNRC का सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है वह इस वक्त फॉर्म भर सकते हैं और ऐसा नोटिस में लिखा गया है कि जब आपकी जॉइनिंग होगी जॉइनिंग के ठीक 90 दिन तक आपको समय रहेगा आप BNRC का सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं और जॉइनिंग के समय आपको ₹100 की नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर भरनी होगी इस बात के लिए कि हम जॉइनिंग के ठीक 90 दिन तक में BNRC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा कर देंगे।

यदि उम्मीदवार 90 दिन तक BNRC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो इनकी जॉइनिंग की जिम्मेदारी DHS की होगी। वह चाहेंगे तो आपको बर्खास्त भी कर सकते हैं।

राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी, बिहार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ‘सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी’ (अनुबंध के आधार पर) के पद के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। यह पद सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के कार्यान्वयन, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा वितरण को सक्षम करने, जिसमें रोग की रोकथाम और स्वास्थ्य संवर्धन शामिल है, के लिए स्वास्थ्य उप-केंद्रों-स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (HSC-HWCs) पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा आदि से युक्त प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करने के लिए है।

Bihar CHO Bond

जॉइनिंग के समय आपसे 240000 रुपए का 1000 रुपये वाले स्टाम्प पेपर पर Bond भरवारा जाएगा जो कि आपका सिक्स मंथ की सैलरी के बराबर है। इस Bond का मतलब यह है कि आप यहां CHO के रूप में 18 माह तक कार्य करेंगे अगर आप 18 माह से पहले यह जब छोड़ना चाहते हैं तो आपको यह दो लाख ₹40000 की राशि भरनी होगी।

Bihar CHO Job Opportunity

चयनित होने पर, उम्मीदवार को स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (HWC) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM), पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता (MPW), आशा आदि से मिलकर प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करेगा।

Bihar CHO Job Responsibilities

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों से व्यापक रूप से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्य, चलित देखभाल, प्रबंधन और नेतृत्व करने की अपेक्षा की जाएगी। उनसे अपेक्षा की जाएगी:

क) राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लागू करना।
ख) स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों (या उप केंद्रों) में प्रशासन और प्रबंधन।
ग) स्वास्थ्य शिक्षा और सेवाओं की पाँच विस्तारित श्रृंखला (जैसा कि MoHFW, GOI द्वारा निर्दिष्ट किया गया है) RMNCHNA और NCD के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित करना।घ) ​​निवारक, प्रोत्साहक और उपचारात्मक देखभाल।
च) ‘खतरे के संकेतों’ की पहचान और पूर्व-रेफरल स्थिरीकरण के बाद रेफरल।
च) जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान दिशा-निर्देशों और संक्रमण नियंत्रण नीतियों को लागू करना।
छ) मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और पोषण संबंधी सेवाओं के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का पर्यवेक्षण।

Apply Link Click Here
AdvertisementClick Here
Detailed InstructionsClick Here
Annexure -1Click Here
Surety BondClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram1 Click Here 2 Click Here
Join Our Youtube Channel1 YouTube || 2 YouTube
Join Our Official WebsiteClick Here

इसे भी पढ़ें-

Bihar Police Result Update: छठ के 4 दिन बाद रिजल्ट आएगा !

Summary

तो साथी यह रही बिहार CHO वैकेंसी 2024 की तमाम जानकारी हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको बेहद अच्छी लगी होगी और आपके इस भर्ती से जुड़ी सभी सवालों का जवाब आपको मिला होगा और इसी प्रकार का आर्टिकल पढ़ने के लिए शिक्षा पथ के इस ऑफिशल वेबसाइट को आप अवलोकन करते रहे आपको भर्ती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी पुख्ता तरीके से दी जाती है धन्यवाद।

FAQ’S

How many posts are there in Bihar CHO recruitment?

There are total 4050 posts in Bihar CHO Recruitment.

What is the last date to fill Bihar Cho recruitment form?

Last date to fill Bihar Cho recruitment form is 21st November.

Can GNM nursing students fill Bihar cho form

Are GNM Nursing students who have done CCH from IGNOU, only they can fill their form and not freshers?

How much salary is given in Bihar CHO recruitment?

In Bihar CHO Recruitment, monthly salary is given at Rs 40000.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular